संवाददाता

Ranchi: राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक पर हथियार बंद अपराधियों ने तीन हाईवा डंपर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग कर दशहत फैलाया है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों को बुलाकर आग बुझाया. हालांकि तीनो तबतक जल गया. घटना साढ़े तीन से चार बजे अहले सुबह की है. बताया जाता है कि इस दौरान हाइवा के ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिया. चालकों के अनुसार अचानक सड़क पर उनके वाहनों को रोक दिया गया. उनके साथ मारपीट की गई और एक-एक करके तीनों को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed