Ranchi: गिरीडीह के घुज्जी जंगल में घटना को अंजाम देने के लिये जूटे आधा दर्जन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में धनवार थाना क्षेत्र के मो समीर अंसारी, मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा, रेहान अंसारी, रिजवान अंसारी, बिरनी थाना क्षेत्र के फनीभूषण साव और शिबू साव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो कट्टा, बिना नम्बर का बाइक, मोबाइल समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को गिरीडीह एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरहसमिया कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल के आस–पास कुछ अपराधी एकत्रित हुए है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना पर बगोदर सरिया एसडीपीओ एवं सरिया अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम घुज्जी जंगल पहुंची तो पुलिस को देख अपराधी भागने लगे जिन्हें दौड़कर आधा दर्जन अपराधी को पकड़ा गया. मो समीर अंसारी तथा मिराज्जुदीन अंशारी उर्फ राजा के पास से एक-एक देशी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों से पुछने पर यह स्वीकार किया कि ये सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी मे थे. मो समीर अंसारी ,मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फनीभूषण साव, शिबू साव ने स्वीकार किया कि 1 दिसम्बर को बिरनी थाना क्षेत्र के बिरजापुर पडरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर हथियार दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाईल एवं अपाची बाइक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बिरनी थाना प्रभारी के स्वलिखित बयान के आधार पर बिरनी थाना (कांड सं0- 226/24) बीएनएस व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.