Ranchi: कलकत्ता व अन्य जगह से नशीले दवा जमशेदपुर में खपाने के लिये जमा किये गये नशीले दवा को पुलिस जप्त कर लिया है. भारी मात्रा में टेबलेट, सिरफ के साथ ओलीडीह ओपी पुलिस तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में उमेश कुमार गुप्ता, मेडिकल दुकानदार राजकुमार गुप्ता और ऑटो चालक सोनु पाण्डेय का नाम शामिल है. आरोपी के पास से ओनेरेक्स कफ सिरप का 11 कार्टून में 1338 बोतलें, विन्सेरेक्स कफ सिरप का 20 कार्टून में 2400 बोतलें, स्पैस्कोर वॉन प्लस टैबलेट 136 पैकेट में 19,584 कैप्सूल, स्पास्मोप्रोक्सीवॉन प्लस का 5 पैकेट का 720 कैप्सूल, नाइट्रोसन टैबलेट 49 पैकेट में 4900 टैबलेट, बी पेन्टाज़ोसिन लैक्टेट इंजेक्शन आईपी, 43 बॉक्स (प्रत्येक बॉक्स 50 एम्पाउल्स) + 42 एम्पाउल्स-2192 एम्पाउल्स और MCZOLE-0.5 टैबलेट, 50 पत्ते (प्रत्येक पत्ता 12 टैबलेट) पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ओलीडीड ओपी क्षेत्र के गहालक्ष्मी ऑटो पार्टस के दूकानदार उमेश गुप्ता एवं अपने अन्य सहयोगियों के साथ अपना बड़ा भाई राजकुमार गुप्ता के मेडिकल दुकान वैभव लक्ष्मी के आड में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भारी मात्रा में खेप, कलकत्ता एवं अन्य जगहों से लाया है. जिसे जमशेदपूर के शहरों में अवैध रूप से नशा के उपयोग में विक्री करने के लिए अपने ऑटो पार्टस के दूकान एवं घर में रखे हुए है. सूचना पर ग्रामीण एसपी के अगुवाई में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ऑटो पार्टस दूकान डिमना रोड एवं हरिओम नगर डिमना रोड मानगो स्थित उमेश गुप्ता के आवास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का खेप की बरामदगी की गयी तथा नशीली दवा के कारोबारी को अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया. इस कारोबार में शामिल अन्य आरोपी का सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियो अपना अपना अपराध स्वीकार किया है. उमेश कुमार गुप्ता पर पूर्व से भी मानगो थाना (कांड सं० 63/22) में आईपीसी, 27 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed