Ranchi : रांची जिले के कई थानों के लिए वांटेड कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी वह उसके गिरोह के अपराधियों के घर पुलिस ने इश्तिहार चश्पा किया है. पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरो निवासी कुख्यात सजाउद्दीन अंसारी के अलावा शाहिद उर्फ छोटू, और नैयर के घर पुलिस ने इस्तेहार चस्पा किया है. चूंकि पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद कुख्यात सजाउद्दीन सहित उसके गुर्गे फरार हो गए हैं. सजाउद्दीन अंडरग्राउंड हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से इश्तेहार निकलवाने के बाद यह कार्रवाई की. गौरतलब है कि सजाउद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित व ग्रामीणों ने थानेदार गौतम कुमार राय पर संरक्षण के आरोप लगाया था. लेकिन ताबड़तोड़ छापेमारी और त्वरित तौर पर इश्तेहार के बाद पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास जगी है. इधर, थाना प्रभारी गौतम राय ने कहा है कि सजाउद्दीन एक टुच्चा किस्म अपराधी है, वह और उसके गिरोह के अन्य अपराधी जिस बिल में छुपे होंगे, उन्हें दबोच लिया जाएगा. शीघ्र सरेंडर नहीं करने से जल्द ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि पुलिस ने सजाउद्दीन के खिलाफ एक सेना के जवान से ठगी करने के मामले में इश्तेहार चस्पा किया है.
रंगदारी के लिए किया था जानलेवा हमला
बीते 18 दिसंबर को कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन और उसके गुर्गों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर सफदर सुल्तान ने कोकदोरो निवासी सजाउद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी उर्फ छोटू उर्फ तारीफ अंसारी, रमीज अंसारी, इरशाद अंसारी, खालिक अंसारी, बबलू उर्फ अर्सलान अंसारी, समशाद अंसारी, शहबाज अंसारी, और उपरकोनकी निवासी साहिल अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अपराधी महिंद्रा थार (JH01-FF-1471) और बलेनो कार (JH01-FB-3929) में सवार होकर पहुंचे थे.
नवंबर में ग्रामीणों ने घेरा था थाना
पिछले महीने नवंबर में सजाउद्दीन व इसके गुर्गों ने रांची के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था. इस दौरान थाना प्रभारी ने सजाउद्दीन व उसके गुर्गों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौटे थे. लेकिन, अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई.