Ranchi: दुमका में सीएसपी संचालकों के बीच दहशत फैलाने वाले अपराधी को आखिर पुलिस ने दबोच लिया है. 15 दिन के अंदर दो CSP समेत चार CSP में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र में लूट एवं पकुड़िया क्षेत्र में फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी में मसलिया थाना क्षेत्र के बांध टोला निवासी मनिकान्त सोरेन, जामजोरी गांव के संजय सोरेन और जामा थाना क्षेत्र के दुमका गांव निवासी चरण मराण्डी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 बाइक, 3 मोबाइल और 18 दिसम्बर को ग्राम दुम में घटना के वक्त आरोपी मनिकान्त के पहने गए कपड़े, जूते पुलिस ने बरामद किया है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए दुमका एसपी ने बताया कि दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 18 दिसम्बर को बाइक सवार तीन अपराधियो ने दुम गांव में संचालित एसबीआइ के सीएसपी सेन्टर में हथियार का भय दिखाकर करीब 75 हजार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पूर्व में 14 अक्टूबर को घासीपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी सेन्टर में हथियार का भय दिखाकर करीब 1.10 लाख रूपये की लूट की थी. 4 दिसम्बर को मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना गांव स्थित सीएसपी सेन्टर में भी हथियार के बल पर करीब 40 हजार रूपये की लूट एवं 13 नवम्बर को रानेश्वर थाना क्षेत्र के कदमा गांव स्थित सीएसपी सेन्टर में हथियार के बल पे ही करीब 50 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इन घटनाओं का उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में दो अलग-अलग छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम तकनीकी शाखा की मदद, प्राप्त सूचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व फुटेज के आधार पर लगातार छापामारी किया. इसी क्रम में मनिकान्त सोरेन, संजय सोरेन एवं चरण मराण्डी को गिरफ्तार किया. पुछताछ में अन्य दो आरोपी के बारे में भी जानकारी दी है. फरार दोनो आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.