Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से बैग में शराब ले जा रहे एक आरोपी रांची स्टेशन से आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहार के पटना जिले के अगमकुआं निवासी शंभु कुमार के रूप में कई गई है. आधा दर्जन शराब की बोतल आरपीएफ ने बरामद किया है. आरपीएफ के अनुसार ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम मे रांची रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के पास एक संदिग्ध को भारी बैग के साथ घूमते पाया. उसके बैग की जांच करने पर आधा दर्जन शराब बरामद हुई. वही आरोपी शंभू कुमार पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो गाड़ी संख्या 18624 से पटना उक्त शराब को उचित कीमतों पर बेचने जा रहा था. पकड़े गए आरोपी को जब्त शराब के साथ आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पाद शुल्क को सौंप दिया गया. बरामद शराब की कीमत 7400 रूपये है.