Ranchi: गिरीडीह के जमुआ थाना क्षेत्र स्थित द्वापरपहरी गांव में पुलिस छापेमारी कर शराब का खेप बरामद किया है. बरामद शराब बिहार भेजने की तैयारी थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम-द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साव के द्वारा अपने घर (विवाह भवन) में अवैध रूप से विदेशी शराब रखा गया है. जिसे वह एवं उसका दामाद डब्लू साव गाड़ी में लोड़ कर बिहार ले जाकर खपाने की तैयारी कर रहा है. सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल FST टीम के साथ मिलकर ग्राम-द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साव के घर (विवाह भवन) में छापामारी कर 86 कार्टून एवं 6 पीस खुला विदेशी शराब बरामद किया गया. मकान मालिक कैलाश प्रसाद साव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जिसके संबंध में जमुआ थाना (कांड सं0-218/24) में मामला दर्ज किया गया. कांड में शेष फिरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.