Ranchi: रामगढ़ के पतरातू में लोडेड देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी अंशुमन कुमार पतरातू थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट पीटीपीएस का रहने वाला है. आरोपी ले पास से .315 बोर का एक लोडेड देशी कट्टा, एक मोटोरोला का एंडरॉईड मोबाईल और बाइक (JH02Z5198) पुलिस ने बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू थाना से पश्चिम करीब 1 किमी की दूरी पर तिलैयाटांड़ के आस पास एक व्यक्ति को बाइक(JH02Z5198) पर आर्म्स के साथ देखा गया है. जो कुछ देर में अपने बाइक से तिलैयाटांड़ से पीटीपीएस हाँस्पिटल की ओर जाने वाला है. सूचना पर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक छापामारी टीम तिलैयाटांड में अलग-अलग टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में आरोपी आरोपी पुलिस को देख तेजी से भगाने लगा. जिसको पीछा कर पकड़ा गया. इस संबध में पतरातु थाना (काण्ड सं0 – 274/2024) में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.