Ranchi: पलामू के चेचरिया गांव से अपहृत 3 साल की बच्ची को नावाबाजार के जंगल से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वही अपहरण की घटना में शामिल तीन अपहर्ता को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सुदय भुईया, शंकर राम और राजू भुईया का नाम शामिल है. सभी आरोपी पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार 1 नवम्बर को नावाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चेचरिया निवासी करेश भुईया ने अपनी 3 वर्षीय पोती के गायब होने की सूचना दी थी. पीड़ित गांव के ही तीन व्यक्ति सुदय भुईया, शंकर राम एवं उनके एक अन्य साथी द्वारा बालिका का अपहरण कर उसे बेचने की आशंका जाहिर की. इस संदर्भ में नावाबाजार थाना (कांड संख्या- 77/24) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के दौरान आरोपी सुदय भुईया एवं शंकर राम ने अपने साथी राजू भुईया के साथ मिलकर बालिका का अपहरण करने की बात स्वीकार की. तकनीकी शाखा और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते नावाबाजार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तुलबुला के जंगल से आरोपी राजू भुईया के पास से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया.