Ranchi: दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट मामले में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी को गुमला एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. इनमे पालकोट थाना प्रभारी एसआई मो जहांगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई कृष्ण कुमार और महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो का नाम शामिल है. दुष्कर्म पीड़िता के साथ थाना में मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एसपी शम्भू सिंह ने गुमला एसडीपीओ से मामले की जांच कराई. जाँच प्रतिवेदन के अनुसार प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए पालकोट थाना प्रभारी पुअनि मो जहाँगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई कृष्ण कुमार और घाघरा थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो को निलंबित किया गया.
वही पीड़िता के बयान पर पालकोट थाना (कांड सं0-61/24) में मामला दर्ज किया गया. कांड के नाबालिक विधि विरूद्ध किशोर को Juvenile Justice Boards (JJB) के समक्ष उपस्थित कर बाल सुधार गृह भेजा गया है. न्यायालय के समक्ष पीड़िता का बयान अंकित कराया गया है तथा Child Welfare Committee (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.