Ranchi: रामगढ़ में एसबीआई के एटीएम से रुपए चोरी करने वाला गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इंटरेस्टेड गिरोह से जुड़े इन अपराधियों के पास से नगदी समेत अन्य सामान भी पुलिस बरामद किया है. <span;>गिरफ्तार आरोपी में हरियाणा के नूह जिले के रोजका मिव थाना क्षेत्र के रुपाहेडी निवासी आसिफ उर्फ गंजा, बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के लिवगंज पुरानीचट्टी निवासी असलम मियाँ उर्फ बुढ़वा, सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के नागडीहा निवासी अविनाश गिरी उर्फ विक्की, सुनील गिरी ओर गुड्डू सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा क्रेटा वाहन (JH09AJ-8372), हरियाणा नम्बर का कार, SCORPIO (BR01HY-3132), आधा दर्जन मोबाइल, 1,70,000 रूपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार <span;>23 अगस्त की सुबह रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित वी मार्ट के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम काटकर 1,30,000 रूपया की चोरी करने की घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया. मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में SIT टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधारा पर काण्ड का उद्भेदन करते हुए काण्ड में प्रयुक्त वाहन, काण्ड में चोरी गये रूपये एवं 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार अभियक्तों से पुछताछ के क्रम में इनके द्वारा दूसरे राज्यों के कई थानों में दर्ज काण्डों में अपनी संलिप्ता बतायीं गई. इन अपराधियो पर बिहार के नावादा (मु०) थाना, झारखंड के चतरा थाना, रांची के रातू थाना, उड़ीसा के सुन्दरगढ़ थाना, सम्बलपुर के अंतापाली थाना में मामला दर्ज है.