Ranchi, गढ़वा पुलिस 63 खोए हुए फ़ोन बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौप दिया. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल गुमशुदगी के लगातार प्राप्त हो रहे आवेदन के मद्देनजर मोबाइल बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन “मुस्कान”चलाया गया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी शाखा द्वारा गुम मोबाइल को ट्रैक कर सफलता प्राप्त करते हुए गुम हुए  63 मोबाइल बरामद किया गया. इनमे गढ़वा थाना-1, डंडा थाना  -5, बरडीहा थाना -6, रंका थाना -14, रमकंडा थाना -7, बड़गढ़ थाना -1, डंडई थाना -8, विशुनपुरा थाना -7, रमना थाना-6, खरोंधी थाना -7 ओर भंडरिया थाना -1 मोबाइल शामिल है. उक्त बरामद मोबाइल को मोबाइल के वास्तविक धारक को सूचित करते हुए प्राप्ति रसीद बनाकर हस्तगत कराया गया. पुलिस के अनुसार इस  सफलता से पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. आगे भी गढ़वा पुलिस द्वारा इसी तरह का अभियान जारी रहेगा ताकि आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed