Ranchi: राजधानी रांची के नगड़ी स्थित सीआरपीएफ के सैम्बो कैम्प में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह की है. मृतक जवान की पहचान बोकारो निवासी राहुल कुमार मल्लिक के रूप में हुई है. गोली चलने की आवाज सुनकर कैम्प में मौजूद अन्य जवान घटनास्थल की ओर भागे तो देखा राहुल जमीन पर पड़ा था. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है. बताया जाता है कि मृतक जवान दो दिन पूर्व ही छुट्टी बिता कर लौटा था.