Ranchi: धनबाद के सावलापुर गाँव में लॉटरी प्रिंट कर टिकट बेचने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रकाश मंडल कालूबथान ओपी क्षेत्र के सांवलापुर का रहने वाला है. आरोपी के घर से लॉटरी का टिकट प्रिंट करने वाला 8 प्रिंटर, 2 लैपटॉप, 1 पेपर कटिंग मशीन, 1 बड़ा स्टेप्लर, 3 कार्टून A4 साईज पेपर, 55 बंडल नागालैंड स्टेट छपा हुआ लॉटरी टिकट, लॉटरी से संबंधित ब्यौरा वाला एक कॉपी, 28.10.24 से 10.11.24 तक का BS-1 Morning एवं Evening लॉटरी टिकट छापने का ब्यौरा से सम्बंधित पेपर और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार विगत् कुछ दिनों से कालूबथान ओपी क्षेत्र स्थित सावलापुर गाँव में अवैध रूप से लॉटरी प्रिंट कर आम जनता को झुठा प्रलोभन देकर लॉटरी टिकट बेचने की सूचना मिल रही थी. सूचना पर एसएसपी ने टीम का गठन कर अवैध रूप से लॉटरी प्रिंट करने वाले एवं लॉटरी टिकट बेचने वाले पर कार्रवाई का निर्देश दिया. निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम सावलापुर गाँव में छापामारी कर प्रकाश मंडल के घर से लॉटरी बनाने वाला समान बरामद किया गया. आरोपी प्रकाश मंडल पुलिस को अन्य आरोपी विशु मल्लिक के बारे में भी बताया. हालांकि विशु के घर पर पुलिस जब छापामारी करने पहुंची तो वह फरार मिला. दोनो आरोपी के विरूद्ध कालुबथान ओपी (काण्ड सं0-361/24) में बीएनएस एवं लॉटरी (विनियमन) अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है.