Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी स्कूल में बुधवार सुबह दबिश दी. ग्रामीण एसपी, तीन डीएसपी के साथ आधा दर्जन थानेदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस की टीम स्कूल के अंदर भारी मात्रा में कैश बरामद किया. तलाशी के क्रम में उप-प्रधानाध्यापक के कमरे में स्थित अलमीरा से 1.14 करोड़ बरामद किया गया. साथ ही विभिन्न ब्राण्ड का 3 बोतल विदेशी शराब, 1 अमेरिकन टूरिस्टर बैग और 4 स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मतदान में धन-बल का उपयोग करने के उद्देश्य से नकद रूपया छुपाकर रखा गया है. सूचना पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में तीन डीएसपी एवं Flying Squad Team नामकुम को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल स्कूल की घेराबंदी करते हुए परिसर की सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उप-प्रधानाध्यापक के कमरे में रखे अलमीरा से रुपये बरामद किया गया. जिसकी गिनती के लिए Cash Counting Machine मंगाया गया. उक्त बरामद रकम के संबंध में चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के आरोप में नामकुम थाना में (कांड सं0-419/24) मामला दर्ज किया गया. बरामद रकम के वैध स्रोत के संबंध पुलिस फिलहाल पता लगा रही है. उक्त बरामदगी के संबंध में औपचारिक सूचना आयकर विभाग को दी गयी है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed