Chandi Dutta Jha
Ranchi: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आईजी अभियान-सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ पुलिस के अन्य विंग के भी प्रमुखों इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए है. जारी आदेश के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव के द्वारा चुनाव प्रक्रिया तक एसपी एवं इनसे वरीय पदाधिकारियों का अवकाश के संबंध में 18 अक्टूबर को आदेश निर्गत की जा चुकी है. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये राज्य के सभी जिला, ईकाई सहित पुलिस विभाग के अन्य विंग से काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. अतः उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य के सभी जिला, ईकाई सहित पुलिस विभाग के अन्य विंग में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं बलों का अवकाश तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक स्थगित किया जाता है. केवल विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, रेंज के डीआईजी, जोनल आईजी अन्य विंग के प्रमुख द्वारा ही कनीय पदाधिकारी एवं बलों का अवकाश स्वीकृत की जाएगी. इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है.