Ranchi: रांची के राजकीय अतिथिशाला सर्कुलर स्थित सभागार में बुधवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आईएएस योगेन्द्र त्रिपाठी और आईपीएस मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमण्डल का निर्वाचन संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित रूप से कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल अंजनी कुमार मिश्र, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर अखिलेश झा, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर अनुप बिरथरे, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरूण रंजन, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुमला कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी खूंटी लोकेश मिश्रा, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा वाघमारे प्रसाद कृष्णा, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार सिंह, एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा एवं एसपी गुमला शम्भू कुमार, लोहरदगा एसपी हरीश बिन ज़मा, सिमडेगा एसपी सौरभ और खूंटी एसपी अमन कुमार उपस्थित थे. प्रेक्षक द्वारा आगामी विधानसभा सभा चुनाव को लेकर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल का निर्वाचन संबंधित समीक्षा करते हुए सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. प्रमंडल के सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसपी द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी की जा रही तैयारियों की बारीकी से जानकारी दी गई. प्रेक्षक योगेन्द्र त्रिपाठी एवं मनमोहन सिंह द्वारा सभी सम्बंधित जिला के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसपी को निर्देश देते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की सभी तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा- निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान दे. प्रेक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था, स्वीप एक्टिविटी, लो टर्न आउट (वोटिंग), कलस्टर के बारे में, कम्युनिकेशन प्लान, SHO QRT, सीजर, डिस्पैच सेंटर, सभी के बारे जानकारी लेते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिए गए. साथ ही विशेष रूप से कहा की हर वोट महत्वपूर्ण है, इसके लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाये. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखें, चुनाव अच्छे से सम्पन्न कराना सभी सम्बंधित पदाधिकारी की अहम भूमिका.