Ranchi: गुमला के विशनपुर थाना क्षेत्र में झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उराँव एवं उसके दस्ता के सदस्य की तलाश में सुरक्षाबलों ने देवरागनी जंगल दबिश दी. हालांकि सुरक्षाबलों की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से दैनिक उपयोग के समान बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उराँव एवं उसके दस्ता के सक्रिय सदस्य दशहत फैलाने के उद्देश्य से हाथियारों के साथ विशुनपुर थाना क्षेत्र के तेन्दार नवाटोली, भवरागनी, देवरागनी के आस-पास के क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस सूचना पर गुमला पुलिस, झारखण्ड जगुवार एवं एसएसबी 32 बटालियन के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान देवरागनी जंगल में पुलिस बलों को देख कर कुछ लोग भागने लगे, काफी प्रयास के बाद भी पुलिस बल के द्वारा भागने वाले लोगों को नहीं पकड़ा जा सका.  पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. छापामारी के क्रम में देवरागनी जंगल से नक्सलियों द्वारा दैनिक उपयोग में लाये जाने वाले कम्बल, तिरपाल एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो. गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने के लिए लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed