Ranchi: राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी के प्रभारी हेडमास्टर को एमडीएम की राशि निकासी के लिये 5000 घुस लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार <span;>वादी ने के आवेदन दिया गया कि ये रामवि नगर उँटारी में विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष हैं. माह सितम्बर का मध्याहृ भोजन की राशि की निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा 5,000 रूपया घुस माँगा रहा हैं. पलामू एसीबी में प्रतिनियुक्त डीएसपी ने वादी के आवेदन का सत्यापन किया तो सत्य पाते हुए पलामू एसीबी थाना (काण्ड सं0-09/2024) P.C (Ammendment) Act. 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसीबी की टीम बुधवार को अनिल विश्वकर्मा को वादी से 5,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.