Ranchi: पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी आक्रमण गंझू दस्ते के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. तीनो सक्रिय उग्रवादी को कारीमाटी जंगल से दबोचा गया है. गिरफ्तार उग्रवादी में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया निवासी श्रवण उराँव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार, लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु ढिपका टोली निवासी प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू और चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित बलही निवासी शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र जी का नाम शामिल है. उग्रवादी के पास से एक AK-47 राइफल, एक खोखा और 7.62 मिमी की 79 गोलियां, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और 7.65 मिमी की चार गोलियां, दो टच स्क्रीन मोबाइल और टीएसपीसी संगठन के दो पर्चे पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन-चार सदस्यों की गुप्त सूचना पर पांकी और मनातू थाना के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जानकारी मिली थी कि ये उग्रवादी कारीमाटी जंगल के आसपास अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, ठेकेदारों से लेवी वसूलने तथा संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. पुलिस की संयुक्त टीम कारीमाटी जंगल में घेराबंदी किया. अभियान के दौरान सखुआ के पेड़ के नीचे तीन उग्रवादी को आपस में बातचीत करते देखा गया. पुलिस टीम के नजदीक आते ही तीनो भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की सूझबूझ और तेजी के कारण तीनों को पकड़ लिया गया. प्रेम गंझू उर्फ सागर जी पर लातेहार के विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. संतु उर्फ शैलेन्द्र जी पर चतरा पलामू के विभिन्न थाना में पांच मामले दर्ज है. हेमन्त उर्फ श्रवण उरांव उर्फ अभय जी पर दो मामले दर्ज है.