Ranchi: गुमला के बिशनपुर थाना पुलिस ने झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के रोपाकोना निवासी अरविंद उराँव उर्फ झुनझुन उराँव के पास से एक 9 mm पिस्टल, मैगजीन में 5 गोली, 9 mm पिस्टल का दो खाली मैगजीन और एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए गुमला एसपी शम्भू सिंह ने बताया बीते सोमवार की शाम बिशुनपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि बिशनपुर और गुरदरी थाना के कई कांडों में वांछित झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य अरविंद उराँव उर्फ झुनझुन उराँव लेवी मांगने एवं दशहत फैलाने के उद्देश्य से हाथियार के साथ तेन्दार नवाटोली, भवरागानी, देवरागानी के अगल बगल के क्षेत्र में घुम रहा है. इस आशय का सनहा दर्ज कर एक विशेष छापामारी दल एसडीपीओ के नेतृत्व में ग्राम-देवरागनी स्थित गांव के तालाब के पास पहुंची. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. भागने के क्रम में छापामारी दल के सहयोग से पकड़ा गया. आरोपी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया बरामद इसी 9 mm पिस्टल से गुरदरी थाना (कांड संख्या-05/24) दर्ज मामले के मृतक पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार को नेतरहाट घाटी में गोली मारा था. हथियार के बारे में बताये कि झांगुर ग्रुप के सुप्रीमो रामदेव उराँव के अभिषेक कुमार को मारने के लिए दिया गया था. आरोपी के विरुद्ध बिशुनपुर और गुरदरी थाना में पूर्व से मामले दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed