Ranchi: वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले एक आरोपी को कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मूलरूप से बिहार के नवादा जिले के वारशलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरीडीह निवासी आरोपी सुमन कुमार कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थिति ताराटांड़ वार्ड न-14 किराये पर कमरा लेकर रहता था. आरोपी के पास से चल दूरभाष 2 jio व 2 airtel का सिम, 6000 रू नगद, पंजाब नेशनल बैंक का एक पासबुक और ग्रामीण बैंक का ATM पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीती रात गुप्त सूचना मिली कि तिलैया थाना क्षेत्र स्थित उजाला कॉम्पलेक्स के पास आम लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी वाट्सएप चैट के माध्य से संपर्क स्थापित कर लोगो के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर उन्हें भेजता था एवं मोबाइल से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क स्थापित करता था. इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों को भेज ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था. इस संबंध में तिलैया थाना (काण्ड संख्या 277/24) में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.