Ranchi. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के कल्याण कोष में हेराफेर मामले में एसआईटी ने आरोपी बैंक मैनेजर लोलस लकड़ा को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर शांति कन्स्ट्रक्शन ऑफिस समेत अन्य ठिकाने से 37.18 लाख नगद बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार सीआईडी थाना (काण्ड सं0-43/24) के अग्रतर अनुसंधान में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बिरसा चौक ब्राँच में झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ईम्पलाइज मास्टर ट्रस्ट के द्वारा जमा की गई राशि से संबंधित जानकारी एवं अभिलेख प्राप्त किये गये. उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर बैंक के मैनेजर लोलस लकड़ा से पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में लोलस लकड़ा ने इस काण्ड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया. आरोपी बैंक मैनेजर के निशानदेही पर ओबरिया रोड एकता नगर स्थित शांति कन्स्ट्रक्शन ऑफिस से 30,02,500 रुपये एवं अन्य ठिकाने से 7,16,000 रूपये समेत कुल-37,18,500 रूपये बरामद किया गया. इस काण्ड में प्रयुक्त किये गये मोबाईल फोन का अवशेष आरोपी बैंक मैनेजर लोलस लकड़ा के घर से बरामद किया गया.
सीआईडी में दर्ज है मामला
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के कल्याण कोष में हेराफेरी व जालसाजी कर राशि निकासी कर निजी खाते में जमा करने के मामले को लेकर 4 अक्टूबर को 56,50,00,000 रूपये का फर्जी अकान्ट के द्वारा निकासी कर धोखाधड़ी करने के संबंध में सीआईडी थाना (काण्ड सं0-43/24) में मामला दर्ज किया गया था. डीजीपी के द्वारा पूर्व में दर्ज सीआईडी थाना (काण्ड सं0-41/24) के अनुसंधान के लिए एटीएस एसपी ऋषव कुमार झा के अधीन गठित SIT को इस काण्ड के अतिरिक्त धोखाधड़ी से संबंधित अन्य काण्डों के उद्भेदन की भी जिम्मेदारी दी गई है. अनुसंधान के क्रम में NCCR Portal/ Cybercrime थाना सीआईडी के द्वारा I4C (Indian Cybercrime Co-Ordination Centre) तथा विभिन्न बैंकों के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर अकाउन्ट फिजिंग की कार्रवाई के साथ-साथ फर्जी अकाउन्ट के उद्भेदन की भी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक कुल 350 विभिन्न बैंकों के अकाउन्ट की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनमें Suspicious transaction हुई है. इन सभी बैंक अकाउन्टों को फिज किया गया है. अगर किसी खाता धारक के खाते को Suspicious transaction के कारण फिज किया गया है, तो वह खाता धारक SIT के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं या बैंक खातों के संबंधित दस्तावेजों के साथ ई-मेल आईडी-cyberps@jhpolice.gov.in पर सूचना दे सकते हैं, SIT के द्वारा उन्हें बुलाकर उनका पक्ष लिया जाएगा. इस पूरे प्रकरण में कुल-5 प्रतिवेदित काण्डों के अनुसंधान में SIT के द्वारा लगभग 47,20,00,000 रूपये विभिन्न खातों में फिज किया गया है, अब तक 6 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 1,23,20,300 रूपये नकद की बरामदगी एवं 16,70,000 रूपये के गहने बरामद किये गये हैं.