Ranchi: पलामू के शाहपुर गढ़वा रोड स्थित कोयल नदी के किनारे कट्टा और सिक्सर एक आरोपी को चैनपुर थाना पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रियाजुद्दीन सैयद थाना क्षेत्र के लालगंज का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गढ़वा रोड कोयल नदी के किनारे एक व्यक्ति के अवैध हथियार के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना में होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना चैनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल कार्रवाई करते हुए रियाजुद्दीन सैयद को एक झोले में दो अवैध देशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में चैनपुर थाना (काण्ड संख्या 214/2024) में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.