Ranchi: गिरीडीह में जीटी रोड पर तस्करी के लिए ले जा रहे 29 गौवंशीय पशु को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम जप्त किया है. वही चालक समेत तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इनमे बिहार के भोजपुर जिले के गढानी थाना क्षेत्र के रहने वाले चालक लल्लु साव उर्फ लालु साव, पौना थाना क्षेत्र के सह चालक जितेन्द्र सिंह और नवादा थाना क्षेत्र का सह चालक गुड्डु यादव का नाम शामिल है. पुलिस ट्रक (BR-03GA-5965), 8 गाय, 2 गाय का बछड़ा, 10 भैंस और 9 भैंस का बछड़ा जप्त किया है. गिरिडीह में अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में निमियाँघाट थाना के समीप जीटी रोड (NH-19) चरकीटोंगरी के पास से ट्रक में लोड कर तस्करी करने के लिए ले जाने के क्रम में पकड़ा गया है. इस संबंध में ट्रक वाहन के चालक, सह-चालक, मालिक एवं पशु तस्करी में संलिप्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.