Ranchi: साहिबगंज के बरहरवा में चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस एक पिकअप वैन से 2 लाख रुपये बरामद किया गया है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर साहिबगंज एसपी के निर्देश पर इंटरडिस्ट्रिक्ट, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर सघन जांच जारी है. इसी क्रम में बरहरवा थाना क्षेत्र के बेवा पुल पर महतबपुर चेक नाका पर वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन(WB 65C 8043) से 200000 रुपए बरामद किया गया. वाहन चालक एवं वाहन में मौजूद व्यक्ति के द्वारा उक्त कैश के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.