Ranchi: पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी के लोगो को My Jio एप से Phonpe में 2,999 रुपये का Cash Back का मैसेज भेज ठगी करने वाले आधा दर्जन साइबर अपराधी को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम करमाटाँड थाना क्षेत्र के ग्राम काशीटॉड, सीताकाटा एवं बनकट्टी में छापामारी कर साईबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है. आरोपी में  दुर्योधन महतो, चाँद किशोर सिंह, छोटेलाल दास, मनपुरन दास उर्फ अर्जुन, टिंकु रविदास और किस्मत अंसारी का नाम शामिल है. इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 68/24) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के पास से 16 मोबाइल, 21 सिम, 2 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 1 आधार कार्ड, 30,000 और एक बाइक पुलिस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी  My Jio एप से Phonpe में 2,999 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्राहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का My Jio एप में पैसा आ जाता है. इसके अलावे CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER डाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करता था.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed