Ranchi: धनबाद के मैथन, कतरास समेत आधा दर्जन थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. गुरुवार को सघन वाहन जांच के दौरान 12.13 लाख नगद एवं 2.639 किग्रा चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद किये है. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है. वजी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है. बृहस्पतिवार को संध्या 7:00 बजे तक जोरापोखर, मैथन, धनबाद, मुनिडीह, कतरास, लोयाबाद थाना में जांच के दौरान 12 लाख 13 हजार 290 रुपए नगद एवं 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए. जांच के दौरान मुनिडीह थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग वाहनों से 3,34,000 रुपए बरामद हुए. इसमें एक वाहन से 2,34,000 व दूसरे वाहन से 1,00,000 नगद बरामद हुए. वहीं मैथन ओपी ने एस बस यात्री से 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर तथा एक अन्य वाहन से 1 लाख 9 हजार 290 रुपए नगद बरामद किए. धनबाद थाना क्षेत्र से 4 लाख 10 हजार, जोरापोखर थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार, कतरास थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार तथा लोयाबाद थाना क्षेत्र से 60,000 रुपए नगद बरामद किए गए.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed