Ranchi: पलामू में तुरीदाग के जंगल में 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत दस्ते के साथ पुलिस का मुठभेड़ हो गया. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली पर्चे, दैनिक उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्री, मोबाइल फोन एवं चार्जर, मेडिकल सामग्री, प्लास्टिक की चटाई, छाता, टांगी, 18 गोलियों के खोखे और पहनने का कपड़े बरामद किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के शीर्ष स्तर के 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत अपने दस्ते के अन्य सदस्यों नगीना, गौतम, जितेंद्र, शंभू, मुखदेव के साथ छतरपुर थाना क्षेत्र के भीखही, पलवा, शाही, तुरीदाग के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर पलामू एसपी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के तुरीदाग जंगल में पहुंचते ही नक्सली की ओर से पुलिस पार्टी पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी गई. पुलिस ने उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया, लेकिन उनके द्वारा लगातार गोलीबारी जारी रही. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस के जवाबी फायरिंग को देखकर नक्सली घने जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गए. पलामू पुलिस की यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed