Patna:सहरसा, सुपौल, मधेपुरा समेत एक दर्जन जिलों के युवक को अग्निवीर बनने का मौका है. 25 नवंबर से भर्ती रैली आयोजित जायेगी. कटिहार समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा व निदेशक आर्मी भर्ती कैंप कर्नल आरके नरवाल की मौजूदगी में भर्ती रैली पर चर्चा हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (बिहार और झारखंड) के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार में 22 अप्रैल से तीन मई 2024 तक पूरे भारत में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीइइ) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक रैली में सफल उम्मीदवार का मेडिकल होगा. इसमें पूर्वी बिहार के 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, बे खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिले के पात्र उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण के अनुसार भाग लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 15 अक्तूबर 2024 को शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत इ-मेल आईडी पर भेज दिया गया है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लेखित तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा.