Ranchi: सिमडेगा के जलडेगा थाना पुलिस ने राशन दुकान से शराब बरामद किया है. आरोपी दुकानदार सत्येन्द्र काशीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गुप्त सूचना पर राशन दुकान से तलाशी के दौरान अवैध शराब बरामद किया गया. मामले को लेकर जलडेगा थाना (काण्ड सं0 56/24) में बीएनएस की धारा- 292 एवं 47(A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार को न्यायक हिरासत में जेल भेज दिया.