Ranchi: पलामू पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर युवक के मिले शव मामले का खुलासा कर लिया है. मृतक जब प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था. उस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया. वही घटना में संलिप्त प्रेमिका, उसकी माँ समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में प्रेमिका विजेता कुमारी उर्फ गुड्डी, उसकी माँ अनीता कुमारी, भाई नितेश कुमार और अजीत कुमार सिंह का नाम शामिल है. सभी आरोपी सदर थाना क्षेत्र के सुआ D.T.S टोला का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सदर थाना में शहर थाना क्षेत्र के सुगंध अग्रवाल उर्फ बैशनव चंद्र मित्तल के लिखित आवेदन के आधार पर एक कांड दर्ज किया गया. जिसमे गुड़िया कुमारी उर्फ गुड्डी एवं उनके माँ, चाचा तथा अन्य के विरुद्ध हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया. मृतक शुभम अग्रवाल और अभियुक्त गुड़िया कुमारी का प्रेम प्रसंग लगभग एक वर्ष से चल रहा था. घटना की रात शुभम अग्रवाल अपनी प्रेमिका गुड्डी कुमारी से मिलने सुआ स्थित उसके घर गया, जहाँ उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.