Ranchi: जामताड़ा के कर्माटांड़ थाना पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लूट के पैसे से बाइक भी खरीदा था. जिसे पुलिस बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के मुंगेर जिले के नया गांव ब्लॉक के पास रहने वाले संजीत कुमार, नया राम नगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाचक निवासी गोपाल, जामताड़ा जिले जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछान्द निवासी राहुल मोहली, नड़ाडीह के रहने वाले सफिक अंसारी, मिहिजाम थाना क्षेत्र के पियालसोला निवासी टिपु सुलतान और सरकार बांध निवासी बिटु गुप्ता का नाम शामिल है. घटना में प्रयुक्त दो बाइक, लूट के पैसे से खरीदा गया नया बाइक, देशी कट्टा एवं एक गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को करमाटॉड थाना क्षेत्र के गबड़ा पुल से करीब 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर 230000 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर करमाटाँड़ थाना (कांड सं0- 123/2024) में प्राथिमिकी दर्ज की गई. वही अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक अपराधी को पकड़ा गया तथा पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल के पास से धान के खेत में लोडेड एक देशी कट्टा बरामद किया गया.