Ranchi: चाइबासा के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सली के लगाये गए आईईडी विस्फोट में जख्मी ग्रामीण का इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत गया. मृतक की पहचान सुनील सुरीन के रूप में कई गई है. पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार <span;>को सुबह 7.00 बजे जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम समठा के आस-पास हरादिरी जंगल में एक प्रेशर I.E.D विस्फोट की घटना घटित हुई है. उक्त घटना में जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित मकरंडा टोला नवाडीह निवासी सुनील सुरीन नामक व्यक्ति का नक्सलियों द्वारा पूर्व लगाये गये L.E.D की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सुनील सुरीन सियाल पत्ता तोडने जंगल गये थे. जख्मी अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उठाकर उनके घर ले गये एवं ईलाज कराने लगे. उक्त घटना की सूचना शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे सुनील सुरीन के मृत्यु उपरांत थाना को दी गई. सूचना पर चाईबासा पुलिस मृत सुनील सुरीन के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है. पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा I.E.D का प्रयोग किया जा रहा है. I.E.D विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर मृत्यु करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा.

टोन्टो थाना क्षेत्र में एक आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के विरुद्ध कोल्हान इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान शुक्रवार को टोन्टो थाना क्षेत्र वनग्राम लुईया के आस-पास जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 1 I.E.D बरामद किया गया. बरामद आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed