Ranchi: लातेहार में बरवाडीह में सीआरपीएफ कैम्प के नजदीक वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपये बरामद किए गए है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को देर रात बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह सीआरपीएफ कैम्प के सामने संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान सेलटोस वाहन में रखे बैग से एक लाख रुपये नकद पकड़ा है. जब्त रकम किसकी है और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है.