Ranchi: आगामी विधान सभा आम चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आईजी सह- राज्य पुलिस नोड्ल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में लंबित वारंटों, कुर्कियों के निष्पादन की स्थिति, निरोधात्मक कार्रवाई, History Sheeters, सक्रिय अपराधकर्मियों तथा अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करना एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट को सक्रिय किये जाने, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के विरूद्ध चलाये जा रहे सतत् अभियान की स्थिति, चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्ति किये जाने वाले सीएपीएफ, सैप तथा अन्य केन्द्रीय बलों के आवासन व परिवहन की पर्याप्त, वैकल्पिक व्यवस्था, उग्रवादियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे नक्सल अभियान की वर्त्तमान स्थिति, नक्सल आसूचना तथा आपराधिक आसूचना के आदान-प्रदान की स्थिति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी SOP के अनुपालन की स्थिति, Area sanitization plan, Social media monitoring cell की स्थिति, चुनाव संबंधी प्रशिक्षण की स्थिति तथा पूर्व के चुनावों से संबंधित लंबित काण्डों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
इसके अतिरिक्त उन्होंने Social media के monitoring हेतु सभी जिलों में अफवाह फैलाये जाने के संबंध में विशेष निगरानी रखने सहित चुनाव पर्यवेक्षक, महत्वपूर्ण व्यक्तियों, उम्मीदवार को पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन किये जाने संबंधी भी चर्चा की गई. इस बैठक में आईजी अमोल विनुकांत होमकर, विशेष शाखा के आईजी  सह नोडल पदाधिकारी वीआईपी मॉनिटरिंग प्रभात कुमार, आईजी प्रशिक्षण अन्नेपु विजयालक्ष्मी, डीआईजी जगुवार इंद्रजीत महाथा, डीआईजी जंगलवार धनन्जय कुमार सिंह, डीआईजी संचार एवम तकनीक अश्विनी कुमार सिन्हा, डीआईजी विशेष शाखा कार्तिक एस सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed