Ranchi: आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस मुख्यालय धनबाद में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमे जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ के साथ सभी थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थें. बैठक के दौरान एसएसपी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं यथा विधि-व्यवस्था संधारण, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति व सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर विस्तार पूर्वक रणनीति पर चर्चा की गई. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, चुनाव के दौरान अपराध कारित के रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान, सभी मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन को लेकर सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. जिले से सटे सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश भी दिया गया. इसके अतिरिक्त जिले के सभी थाना एवं ओपी को सम्बंधित क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने को कहा गया. इसके अलावे इंटर स्टेट व दूसरे जिले से लगने वाले क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने एवम् सघन जांच अभियान चलाने को कहा गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धन बल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना सबका दायित्व है. निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट द्वारा निर्गत सभी वारंट व कुर्की के आदेशों को यथाशीघ्र तामिल करने का निर्देश भी दिया. बैठक के दौरान अन्य कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.  पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए. दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. महिला व बाल सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया. संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने के लिये कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया. कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित जुआ, लॉटरी, अवैध शराब के कारोबार एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. बैठक में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के अतिरिक्त सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ जिले के सभी डीएसपी व एसडीपीओ के साथ सभी थाना एवं ओपी प्रभारी मौ

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed