Ranchi: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा इलाके में अशरफ अंसारी के घर जमा हुए आधा दर्जन डकैत को पुलिस घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया है. इनमे पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे चौक के रहने वाले वशी अहमद उर्फ बसी अहमद उर्फ अरमान (उम्र-26 वर्ष) पिता-रहमतुल्ला अली, मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित चुटु के रहने वाले इमरान अंसारी उर्फ बडकू (उम्र-26 वर्ष) पिता- सज्जाद अंसारी, आफताब अंसारी उर्फ ​​रेचो (उम्र- 25 वर्ष) पिता-जयजुल अंसारी, सत्यम कुमार महतो उर्फ सतू (उम्र 24 वर्ष) पिता मोहन महतो, अस्सद आलम उर्फ छोटका (उम्र 30 वर्ष) पिता-नइमुद्दीन अंसारी और सनु अंसारी (उम्र-21 वर्ष) पिता-स्व० अनवर अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1 देशी पिस्टल, 7.65 मिमि का 3गोली, 2 बाइक एवं 10220 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीआईटी मेसरा ओपी इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बीते बुधवार को रांची एसएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बीआईटी मेसरा ओपी के ग्राम चुट्टू स्थित अशरफ अंसारी के मकान में कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर कहीं पर डकैती करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी की तालाशी के क्रम में 1 देशी पिस्टल, 3 गोली, 10220 रुपया बरामद किया गया. सभी आरोपी  से कड़ाई से पुछताछ करने पर किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की बात बताया गया. आरोपी वशी अहमद उर्फ अरमान बरामद रुपये के बारे में बताया कि राँची के विभिन्न इलाके में चैन छिनतई कर उसे बेचकर रुपया जमा किया गया है. वशी अहमद उर्फ बसी अहमद उर्फ अरमान पर रांची के विभिन्न थाना में 10 मामले दर्ज है. इमरान अंसारी उर्फ बडकू कर विरुद्ध सदर, गोंदा और रातु थाना में मामला दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed