चतरा: सोलर प्लेट चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वजह होगा स्पष्ट:पुलिस
Ranchi: चतरा में सोलर प्लेट चोरी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र स्थित मलिया गांव में रविवार को सत्यम नामक युवक को चोरी के आरोप में लोगो ने पकड़ा था. मामले को लेकर सदर थाना में चार नामजद समेत चार दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है. सोमवार सुबह मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो मलिया गांव पहुंचे. युवक के पिता के अनुसार अगर भीड़ की पिटाई से बुरी तरह जख्मी सत्यम का समय रहते इलाज कराया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. बेटे के पिटाई करने के बाद लोगों ने अधमरा कर छोड़ दिया था. सोमवार सुबह जब अपने बेटे की पिटाई की जानकारी मिलने के बाद लेने मालिया गांव पहुंचे तो लोगों ने भगा दिया. कहा पहले चोरी के सोलर प्लेट का पैसा लाओ तब बेटे को ले जाने देंगे. जिस वक्त बेटे को लेने पहुंचे थे उस वक्त तक वह जिंदा था लेकिन ग्रामीणों के हठ के कारण बेटे की जान चली गई. घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि युवक की मौत के बारे में जानकारी मिली है. मौत किन वजह से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. भीड़ से पीटे जाने के अलावे यह भी जानकारी मिली है कि युवक चोरी के क्रम में पोल से गिर गया था. इस वजह से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह पता चल सकता है. फिलहाल विभिन्न बिंदुओं पर पूरी मामले की जांच की जा रही है.