Ranchi. गोड्डा के बोआरीजोर थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार में शामिल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी में राकेश टुडू, उमेश टुडू और जोहन बेसरा का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार बीते रविवार को बोआरीजोर थाना में पीड़िता की माँ अपनी नाबालिक लड़की के साथ सामुहिक बलात्कार के घटना के संबंध में लिखित सूचना दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया. महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम फोरेंसिक साक्ष्य संकलन करते हुए सामुहिक बलात्कार में शामिल तीनों आरोपी को छापामारी कर 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में जेल भेज दिया.
