Ranchi: पाकुड़ सदर अस्पताल के डॉ और कर्मी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कोरियाडीह निवासी विजय साहा के रूप में कई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को पाकुड़ सदर अस्पताल में मंजु देवी पति विजय साहा को भर्ती कराया गया. जो पांच वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी. ईलाज के क्रम में मंजु देवी की मृत्यु हो गयी. मृतिका के परिजनों ने आवेश में आकर ईलाज कर रहे डॉक्टर एवं अन्य अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना का अंजाम दिया था. उक्त घटना के आलोक में डॉक्टर अनांद कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना (काण्ड सं0-255/2024) मामला दर्ज किया गया. काण्ड अनुसंधान के क्रम में मुख्य आरोपी विजय साहा को गिरफ्तार किया गया.
कानून हाथ मे न ले अन्यथा होगी कठोर कार्रवाई: पुलिस
पाकुड़ पुलिस आमजनों से अनुरोध करती है कि किसी भी अस्पताल में मरीजों का ईलाज के दौरान मृत्यु या कोई अनहोनी घटना हो जाती है तो कानून को अपने हाथ न लें और डॉक्टर के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना न करें अन्यथा प्रशासन के द्वारा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.