Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में रामलीला के दौरान माता सीता की खोज में निकले दो कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है. हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में हर साल की तरह रामलीला का मंचन चल रहा था. इसी दौरान शुक्रवार की रात वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी फरार हो गए.  मंचन के दौरान इधर माता सीता की खोज हो रही थी, तभी दोनो वानर रूपी कैदी दीवार फांद कर भाग निकले. किसी को भी भनक तक नही लगी. फरार कैदी की पहचान रुड़की निवासी पंकज और यूपी के गोंडा निवासी राजकुमार के तौर पर की गई है. पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था. वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है. कैदियों की फरारी के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एजेंसी

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed