Ranchi: खूंटी थाना पुलिस गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में खूंटी थाना क्षेत्र के दतिया निवासी भोला तांती का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार 24 सितंबर को खूँटी थाना क्षेत्र के कमन्ता गांव निवासी शाहिल मनसिद्ध पूर्ति की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर दी गई थी. जिस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए खूँटी एसपी एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया. गठित SIT टीम तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी भोला तांती को गिरफ्तार किया. आरोपी पूछ-ताछ के दौरान इस कांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए घटना के दिन अपने दोस्तों एवं मृतक के साथ गांजा पीने के दौरान मृतक द्वारा गाली-गलौज किये जाने के कारण मृतक की गला घोट कर हत्या करने की बात बताये. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.