Patna: रोहतास जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव के पचबिगहवा टोला में बुधवार की देर रात एक युवक की पिटाई से मौत हो गई है. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप मेंको गई है. खैनी को लेकर हुए विवाद में युवक के मौत मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक विकास कुमार गांव के ही जितेंद्र चौहान के पास खैनी मांगने गया था. इसी बीच दोनो के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई. जितेंद्र चौहान, सिकंदर चौहान और इंदल कुमार ने विकास की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद विकास के बड़े भाई फुलेंद्र चौहान को बुलाया गया. फुलेन्द्र ने भी उसे डांट डपट कर थप्पड़ से पिटाई करते हुए उसे घर लाया.