Ranchi: चाइबासा के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा गांव में नदी किनारे से तीन युवकों का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. घटना बीते रविवार की बताई जा रही है. मंगलवार को तीनों शव बरामद किया गया. शाम होने के वजह से शव को टेबो थाना में रखा गया है. आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. तीनों युवकों का शव बांस की सीढ़ी से बंधे थे. उनका सिर कुचल दिया गया था. गुप्तांग काट दिए गये हैं. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था. तीनों युवकों की हत्या किसने की? हत्या की वजह क्या है? क्या हत्याकांड को नक्सलियों ने अंजाम दिया? फिलहाल स्पष्ट नही हो सका है. तीनो मृतक बिहार के रहने वाले है. जिसमे दो सगा भाई है. मृतकों में राकेश कुमार (26 वर्ष) और रमेश कुमार (22 वर्ष) दोनों सगे भाई था. दोनों बिहार के शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ठीकाहा के रहने वाले थे. वहीं, तीसरा मृतक तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह (24 वर्ष) मोतिहारी जिला के पताही का रहने वाला था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
रविवार को निकले फेरी लगाने वापस नही लौटे तो हुई खोजबीन शुरू
जानकारी के मुताबिक तीनों फेरीवाले बंदगांव में किराये के मकान में रह कर आसपास के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर फेरी का काम करते थे. तीनों रविवार को भी फेरी का काम करने निकले थे, पर वापस नहीं लौटे. सोमवार को इनके साथियों ने खोजबीन शुरू की, तो तीनों की हत्या की बात सामने आयी. तब उन्होंने इसकी सूचना बंदगांव पुलिस को दी. एसपी के निर्देश पर मंगलवार दोपहर में गुदड़ी, सोनुवा व बंदगांव पुलिस अतिरिक्त बल के साथ जतरमा पहुंची और तीनों शवों को बरामद किया. देर शाम शवों को टेबो थाना ले लाया गया. बुधवार को चाईबासा में पोस्टमार्टम होगा.