Ranchi: दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयीं हैं. 15 अक्टूबर तक की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. विधि-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है. विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द की गई हैं.
डीजीपी के आदेश पर आईजी अभियान ने यह आदेश जारी किया है. झारखंड के सभी 24 जिलों के एसपी, एसएसपी, रेंज के डीआईजी, आईजी ओर पुलिस के अन्य विंग के समादेष्टा और प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य को यह आदेश जारी किया गया है. साथ ही आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए कार्यालयों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को तैयारी स्थिति में रखते हुए उनकी विवरणी मंगा गया है. जारी आदेश के अनुसार दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न जिलों में की गई है. उक्त अवसर पर आकस्मिकता के मद्देनजर सभी प्रकार का अवकाश दिनांक 15 अक्टूबर तक स्थगित किया जाता है. विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, रेंज के डीआईजी ओर आईजी ही अवकाश स्वीकृत करेंगे. इसके अतिरिक्त आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रकार के कार्यालयों में पदस्थापित प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें तैयारी हालत में रखते हुए उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि विशेष परिस्थिति में उनकी प्रतिनियुक्ति आवश्यकतानुसार की जा सके.