Ranchi: उग्रवादी हिंसा में शहीद सैप कर्मी के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी. मंगलवार को 81 प्रस्तावों पर हेमंत कैबिनेट की मुहर लग गई है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 81 प्रस्ताव पारित किये गये. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि इंदिरा गांधी विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना में समान रूप से 1000 रुपये की राशि दी जायेगी. 80 वर्ष उम्र सीमा की गई है. मध्य विद्यालय को माध्यमिक उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मंजूरी दी गई. खनन सेवा अभियंता नियमावली में विभागीय परीक्षा के लिए संशोधन किया गया. गढ़वा नगर परिषद अंतर्गत मल्टीपरपज सेंटर के निर्माण के लिए 60 करोड़ के लिए प्राक्लान की मंजूरी दी गई. उग्रवादी हिंसा में मृत्यु होने की स्थिति पर सैप पुलिसकर्मियों के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग इत्यादि की कई विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गई. राजकीय चिकित्सा अस्पताल और सदर अस्पताल रांची में सीटी स्कैन मशीन की खरीद के लिए एक अरब 32 करोड़ की स्वीकृति सहित 81 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.