Ranchi: डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय एवं राज्य के सभी जिले तथा पुलिस इकाईयों में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया. सोमवार को पुलिस मुख्यालय एवं राज्य के सभी जिले तथा इकाईयों में पदस्थापित, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदधिकारी एवं कर्मियों को शारीरिक, मानसिक रूप से चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए साप्ताहिक परेड का आयोजन प्रारंभ हुआ. इस परेड में आरक्षी से पुलिस निरीक्षक संवर्ग के पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लिए. यह परेड नियमित रूप से अगले आदेश तक आयोजित किया जायेगा.