Ranchi: ठगी का 40 परसेंट साइबर अपराधी से लेते है खाता पर पैसा मंगवाने वाले सहयोगी धनबाद में पकड़े गये तीन साइबर अपराधियों ने इसका खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस निरसा थाना क्षेत्र से मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास और सुखदेव रविदास को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 मोबाईल, 15 सीम कार्ड, प्रतिबिम्ब पर अपलोड एक सीम कार्ड और साईबर ठगी किये गये मोबाईल नम्बरों का दस्तावेज पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसारजिले में बढ़ते साईबर अपराधियों की सक्रियता की सूचना पर एसएसपी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. मंगलवार को निरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पिठाकियारी में सक्रिय साईबर अपराधियों के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निरसा थाना एवं साईबर थाना के संयुक्त छापामारी दल ने निरसा थाना क्षेत्र के प्राथमिकी उपचार केन्द्र के पीछे तालाब के पास ग्राम-पिठाकियारी के छोटकु रविदास के मकान में छापामारी किया गया है. छापामारी तीनो आरोपी को को एटीएम, क्रेडिट कार्ड, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल, सीम, दस्तावेज आदि के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया है तथा बताया कि इनके अन्य सहयोगियों द्वारा इन्हे मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे ठगी कर पैसा को ये अपने साथियों के खाता वॉलेट में भेज दिया करते थे. इनके साथियों द्वारा उक्त पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बचे राशि को इनलोगों को दे दिया जाता था. निरसा थाना थाना प्रभारी के स्वलिखित फर्दब्यान के आधार पर निरसा थाना (काण्ड सं0-04/25) में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि इनके पास प्रतिबिम्ब पोर्टल में अपलोडेड एक सीम भी पकड़ाया है, जिसके विरूद्ध तेलंगाना एवं तामिनाडु में साईबर ठगी का मामला दर्ज है.