Ranchi: जामताड़ा में सियांटांड-शिकरपोसनी स्थित पुल के पास पिस्टल से सर पर मारकर बाइक और रुपया छीनने वाले दो अपराधी को करमाटांड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में रामलाल मंडल और शनिचर मंडल का नाम शामिल है. दोनों आरोपी करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर सिक्सर (पिस्टल) एवं बाइक (JH21E-0154) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित गोपाल मंडल के लिखित आवेदन पर करमाटांड़ थाना (कांड संख्या 145/24) में मामला दर्ज किया गया. पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि 13 दिसम्बर की रात्रि 11.45 बजे सियांटांड-शिकरपोसनी के बीच टुटा हुआ पुल के पास तीन अज्ञात अपराधी पिस्टल से सर में मार कर 42850 रुपये तथा ओप्पो F27 प्रो प्लस मोबाईल को छिन लिया. कांड अनुसंधान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल दोनो अपराधी को मकाटी कोठी क्रिकेट ग्राउंड से पकडा. दोनों ने अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. आरोपी के निशान देही पर कांड में प्रयोग किये गये जसायडीह पलाश जंगल से 1 सिक्सर (पिस्तौल) तथा बाईक (JH21E-0154) बरामद किया गया.